BEHRAICH : खबर यूपी के बहराइच जिले से जहां बिछिया रमपुरवा गांव में पिछले कई दिनों से मानसिक तौर पर परेशान युवती ने नहर में छलांग लगा दी। घटना के बाद गांव वालों और पुलिस की गोताखोर टीम युवती की तलाश में जुट गयी। घटना के अगले दिन यानि शुक्रवार को युवती का शव बरामद किया जा सका। गांव के ही कुलदीप सिंह और रामू पासवान ने हिम्मत कर गहरे पानी से शव को ढूंढ निकाला।
युवती ने नहर में छलांग अपने पिता के सामने ही लगायी थी। शव मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि विनोद कुमार ने बताया कि शव बरामद होने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर इस घटना के बाद युवती के परिजनों में कोहराम मच गया।



