BEHRAICH : जनपद बहराइच के हरदी इलाके में एसटीएफ और 50 हज़ार का इनामी बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में गोरखपुर निवासी पन्ना यादव एसटीएफ की गोली से ढेर हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पन्ना यादव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गोरखपुर से बहराइच आया हुआ था। इसी बीच ऑपरेशन क्लीन में जुटी एसटीएफ को पन्ना यादव के बहराइच पहुंचने की भनक लग गई।
हरदी इलाके में पहुंचे पन्ना यादव को एसटीएफ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन पन्ना यादव आत्मसमर्पण न करते हुए फायरिंग करने लगा। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्यवाही में पन्ना यादव को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि 50 हज़ार का इनामी बदमाश पन्ना यादव के ऊपर 36 से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज थे/ और जेलर से बदसलूकी कर जेल से भागने का भी आरोप उस पर था फिलहाल एसटीएफ की टीम ने इस इनामी बदमाश को मार गिराया है। और आगे की कार्रवाई की जा रही है बदमाश पन्ना यादव के पास से कई असलहे भी बरामद किए गए हैं।