AYODHYA : खबर खतरनाक है और चौकाने वाली। यह बुरी खबर आई है अयोध्या से जहां अयोध्या जनपद के जनपद के ग्रामीण इलाके हैदरगंज में एक बेटी ने अपने पिता पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। बेटी की शिकायत पर आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है ।
जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित हथिगो गांव की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसका पिता बीते 2 वर्ष से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था । मजबूर होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । इस मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मुकदमा कायम कर लिया गया है।
आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को बदनाम करने वाली इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं और आरोपी पिता के खिलाफ गांव के लोगों में गुस्सा भी है फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर घटना की जांच कर रही है।