Behraich : बहराच जिले बदमाश इस कदर हावी है कि लोगों को घरों में घुस कर मार रहे हैं। ताजा मामला रसिया इलाके का है जहां घर में सो रहे शख्स की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने खून से लथपथ घायल को अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। हुआ यह कि सुभाष अपने घर में सो रहा था तभी देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसे करीब से गोली मार दी जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। जिले के एसपी विपिन कुमार का कहना है कि हत्या का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।