BAGPAT : बागपत में एक सिरफिरे ने शांति के प्रातीक कबूतरों को महज इसलिए मार डाला क्योंकि काबूतरों के मालिक ने उसे थूकने से मना किया था।
आरोपी का नाम राहुल सिंह है जो अपने पड़ोसी धर्मपाल के मकान के सामने अक्सर थूक दिया करता था। धर्मपाल ने राहुल को ऐसा करने से मना किया। धर्मपला का कहना है कि कोरोना काल में थूकना मना है।
बात इससे आगे बड़ी और राहुल ने धर्मपाल के पले कबूतरों को पत्थर से कुचल कर मार डाला और फरार हो गया।
धर्मपाल सिंह ने मृत कबूतरों का वीडियो बनाया और राहुल सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जो घटना के बाद से फरार है।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि राहुल उनके घर के सामने थूका करता था और उन्होंने उससे ऐसा नहीं करने के लिए कहा था, क्योंकि महामारी में इस तरह से थूकना मना है।
बागपत के सर्कल अधिकारी ओमपाल सिंह ने बताया कि इस प्रकरण की जांच की जा रही है। “हमने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।