INDORE : खबर मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं जहां टूटे पुल का खमियाजा दो लागों को अपनी जान गंवा कर भुगतना पड़ा। इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलिया चाऊ की यह घटना बहुत बड़ी है जहां शिप्रा नदी पर बने जर्जर पुल पर अनिंयत्रित बाइक सवार गिर गए और नदी में बह गये।
गांव वालों की मदद से 1 युवक और 3 साल की मासूम बच्ची को बचा लिया गया वही घटना के दौरान दो युवक नदी में बह गए जिनमे से एक के शव को एसडीआरएफ की टीम ने ढूंढ निकाला वही एक अन्य युवक की तलाश जारी है।
बाइक पर ज्यादा लोगों के सवार होने से यह घटना घंटी। पीड़ित लोग एक बाइक पर सवार होकर चार लोग शिप्रा नदी पर बने पुल से गुजर रहे थे कि बाइक टूटे पुल होने की वजह से डिस्बैंलेंस हो गयी। नदी का प्रवाह तेज था जिससे बाइक समेत दो युवक बह गये।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जगदीश नामक युवक की लाश को ढूंढ निकाला गया वही एक कालू नामक एक अन्य युवक की तलाश जारी है। एक बाइक पर 4 लोग सवार होकर देवास के ग्राम बड़ोनिया से खुड़ैल की ओर आ रहे थे और रास्ते मे पुराने पुल पर से गुजरते वक्त हादसा हो गया।
इस हादसे ने राजनीति में भी तूफान लाकर खड़ा कर दिया है। क्योंकि वहां उप चुनाव का शोर है और उप चुनाव के नतीजे सरकार पर भी असर डाल सकते हैं। गांव वालों ने मांग की है कि राजनीति के इतर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।