KAUSHAMBI : यूपी के कौशांबी जनपद के पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र में डेढ़ावल बालू डंप स्थल पर मामूली विवाद में एक ट्रक ड्राइवर की जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के भाई का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ पक्षपात किया है। घटना के मामले में बालू डंप करने वाले ठेकेदार, जेसीबी मालिक व चालक के खिलाफ तहरीर दी गई थी लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलवा दी ।
बताया जाता है कि पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल गांव के पास बालू डंप किया गया है। इस डंप से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक बालू की बिक्री होती है। डेढ़ावल गांव के सतीश सिंह (21) को डंप का एक व्यक्ति बालू का ट्रक लेकर जाने के लिए बुला कर ले गया था। किसी बात को लेकर सतीश से बालू डंप पर विवाद हो गया।
आरोप है कि डंप के ठेकेदार के इशारे पर उसके ऊपर जेसीबी चढ़ा दी गई। जेसीबी के धारदार उपकरण लगने से सतीश का पेट व प्राइवेट पार्ट फट गया। मौके से चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया। तकरीबन आधे घन्टे तक सतीश वहीं पर तड़पता रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर परिजन पहुंच गए। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई मोहित सिंह ने बताया कि मैंने बालू डंप मालिक, जेसीबी मालिक व चालक के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। लेकिन पुलिस ने तहरीर बदलवा दी । सिर्फ जेसीबी चालक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया गया है।