Amethi : अमेठी जिले के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कसरावा गाँव में दबंगों ने जान से मारने की नीयत से कोटेदार को गोली मार दी। प्रत्क्षदर्षियों के मुताबिक गोली पुरानी रंजिश के तहत मारी गयी है। गंभीर हालत में कोटेदार को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक है। किसी बड़ी अनहोनी को टालने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कोटेदार का नाम मोहम्मद मुख्तार है जबकि जिसने गोली मारी है उसका नाम राम लाल है। बताया जाता है कि गाँव में मोहम्मद मुख्तार और राम लाल के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। जिसको लेकर बीते 14 मई को दोनों पक्षों में लड़ाई हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज कर अरेस्टिंग की गई थी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि हमें सूचना मिली कि मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के कसरावा गाँव के कोटेदार मोहम्मद मुख्तार को पैर में गोली लगी है. सूचना मिलते है पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका ईलाज चल रहा है।