LUCKNOW : दहेज एक लाइलाज बीमारी के तौर पर स्थापित हो चुकी है। इसकी चपेट मे जो भी आयेगा मारा जाएगा। जीं हां अब बीमारी दहेज देने वालें और दहेज लेने वाले दोनों को अपनी चपेट में ले रही है। ताजा मामला लखनऊ के बख्शी तालब थाना क्षेत्र का है जहां सुसराल पक्ष द्वारा दहेज की डिमांड का अरोप लगाने के बाद एक मर्चेेट नेवी इंजीयिर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
ससुराल पक्ष से परेशान और प्रताड़ित मर्चेंट नेवी के कर्मचारी मोहम्मद आदिल ने फांसी लगा कर अपना जीवन खत्म कर लिया। वह कोरोना के डर से मर्चेंट नेवी से छुट्टी लेकर घर आया था। आदिल की आयु लगभग 26 वर्ष बताई जा रही। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह शादी के बाद से परेशान था और उसने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
आदिल ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा है । उसने अपनी मौत के लिए सात लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। आदिल की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास से मिली सभी चीजों को सील कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।