RAIBARELY : खबर रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र से हैं जहा आसमानी बिजली ने कहर बरपाया है। जी हां यहां के बसंतपुर गांव आकाशीय बिजली गिरने से 58 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत् हो गयी है। जिसकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बसंतपुर गांव की रहने वाली शोभा सिंह अपने खेत की मेड़ पर बैठी एक दर्जन से अधिक महिलाओं से धान की रोपाई करवा रही थी। तभी दोपहर करीब 12 बजे तेज आवाज के साथ कड़की आकाशीय बिजली महिला के ऊपर गिर पड़ी। जिसकी चपेट में आकर महिला पूरी तरह झुलसने के साथ ही अचेत हो गई।
सूचना मिलते ही परिजन एंबुलेंस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ लेकर आए, जहां डॉक्टर अनिल कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात महिला को मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर जब पुलिस से बात कि तो थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र दुर्गेश सिंह की सूचना पर शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।