NOIDA : शराब न जाने कितने और परिवारों को नष्ट करेगी। गौतमबुद्ध नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। पति पत्नी के झगड़े में बेटी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। हुआ यह कि नोएडा के बरौला गांव में पति-पत्नी के आपसी झगड़े में मां
ने अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी और खुद को गंभीर रूप से घायल कर लिया। पीड़ित परिवार के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार है। वह इस घटना से पहले भी अपनी बच्ची के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार कर चुकी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हे और जांच में पाया कि महिला ने बेटी को मार कर खुद को भी घायल कर लिया।
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में मर्डर हो गया है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां एक महिला घायल अवस्था में थी, वहीं तीन साल की बच्ची की मौत हो गई थी।
पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की। पूछताछ में पता चला कि घायल महिला का पति शराबी है। दोनों के बीच पिछले काफी वक्त से मारपीट चल रही थी।