HATRAS : हाथरस गर्ल की मौत के बाद हुए आनन फानन में दाह संस्कार से पूरे देश का गुस्सा सांतवे आसमान पर है। दिल्ली से शुरू हुआ आंदोलन लखनऊ होते हुए हाथरस पहुंच गया है। पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राजीनतिक दल और सोशल एक्टीविस्ट सड़को पर है। सरकार ने मुआवजे का एलान किया है। सीएम योगी ने खुद पीड़ित परिवार के मुखिया से बातचीत कर संत्वाना दी है। पीएम मोदी ने सीएम योगी को फोन कर गुनाहगारों को सजा देने की बात कही है।
मुख्यमंत्री ने तीन सदस्य स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किय है जिसने अपना काम करना शुरू कर दिया है। बहस रेप को लेकर शुरू हो चुकी है। पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपेार्ट में रेप का होना बताया जा रहा है। जबकि पीड़ित परिवार का कहना है कि गैंग रेप हुआ है।
प्रशासन पर शक इसलिए पुख्ता हो रहा है कि उसने आनन फोनन में दाह संस्कार करवा दिया। यदि प्रशासन की बात सही है तो फिर इस तरह जल्दी में दाह संस्कार क्यों करवाया गया इस बात को लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं।
आने वाले समय में आंदोलन की सुनामी दिखाई देने के आसार बन रहे हैं।