BARELY : यह बुरी खबर बरेली से है। बरेली में मंदिर के एक युवा पुजारी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। पुजारी की उम्र 30 वर्ष के लगभग है। पुलिस के मुताबिक, पुजारी राम दीक्षित उर्फ मनीष दीक्षित ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन मंदिर में कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया। वह करीब एक दशक से मंदिर परिसर में ही रह रहे थे।
राम दीक्षित के माता-पिता कुछ दिनों पहले ही हरदोई में अपने गांव आये थे। बारादरी पुलिस स्टेशन के एसएसओ हितांशु शर्मा के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस के मुताबिक वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करते थे और न ही उनके ज्यादा दोस्त थे। वह अपनी भावनाएं किसी के साथ शेयर नहीं करते थे।
हालंकि यह प्रारम्भिक निषकर्ष है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच पडताल शुरू कर दी है। गौतलब है कि इन दिनों यह देखा जा रहा है कि जरा से दबाव में लोग खुद को खत्म कर रहे हैं। बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने भी फांसी के फंंदे पर लटक कर जान दी थी।
पुलिस ने कहा, हमने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है और उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसे जानने के लिए हमारी जांच जारी है।