प्रतापगढ़: कुंडा एक बार फिर डबल मर्डर दहल गया है। से फैली सनसनी। किसान बाप बेटे की गोली मारकर हत्या की खबर है। धान से लदा ट्रैक्टर गुजरते समय हुए विवाद के बाद दबंग पड़ोसियों ने बाप बेटे को गोली मार दी। गोली लगने से राजेंद्र सिंह और उसके बेटे अभय सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी।
सीओ जियाउल हक की हत्या के बाद पूरे देश मे चर्चा में आया था बलीपुर। हथिगवां थाना इलाके की घटना। मुख्यालय से 70 किमी दूर हथिगवां थाने का बलीपुर एक बार फिर चर्चा में आया है। गांव के रणजीत सिंह, विपिन सिंह और शीतला सिंह अपने ट्रैक्टर पर धान लादकर जा रहे थे।
कि रास्ते मे बिजली का तार लटक रहा था जिसमे ट्रैक्टर फंस गया इसी बात को लेकर राजेन्द्र बहादुर सिंह और उसके बेटे अभय सिंह से विवाद हो गया। विवाद के बाद पहले आरोपियो ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। फिर रणजीत, विपिन और शीतला ने लाइसेंसी गन से राजेन्द्र और अभय को निशाना बना कर सीने में गोलियां दाग दी।
गोलियां पिता पुत्र के सीने को चीरते हुए पार हो गई जिसके चलते मौके पर ही पिता पुत्र की मौत हो गई। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, इस बात की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुची पुलिस हालात बेकाबू होता देख उच्चाधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद पुलिस अधीक्षक भारी लावलश्कर के साथ मौके पर पहुच गए और शव को पुलिस कब्जे में लेकर थाने चली आई ताकि और कोई बड़ी घटना न घटे।
एसपी का दावा है कि बंदूक को बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है मामले की जांच सीओ कुंडा को सौंपी जा रही है। बता दे कि ये वही बलीपुर है जहा 2 मार्च साल 2013 में प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद पहुचे तत्कालीन सीओ जियाउल हक को आक्रोशित भीड़ ने मौत के घाट उतार दिया था और आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया गया था।
जिसके बाद सूबे की अखिलेश यादव की सरकार हिलने तो बाहुबली मंत्री राजा भइया को इस्तीफा देकर सीबीआई जांच का सामना करना पड़ा था।