BARELY : दुनिया क्या कहेगी दुनिया क्या कर लेगी प्यार करने वाले कभी डरते नहीं जो डरते हैं वह प्यार करते नहीं। जी हां प्रियंका चोपड़ा के शहर बरेली में इरम नाम की लड़की ने संदीप नाम के लड़के साथ लव मैरज कर ली वह भी आर्य समाज मंदिर में। जीं हां उसने लव के लिए अपना धर्म अपना सबकुछ छोडा, लेकिन शादी के बाद उस पर उसक मायके वालों ने गहने चोरी का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज करा दी।
इस बात की जानकारी जब इरम को हुई तो वह अपनी सफाई देने के लिए पति के साथ एसएसपी आफिस पहुंची और कहा कि वह अपने पति के साथ खुश है और प्रेम विवाह करने के कारण उसके परिजन उससे नाराज हैं इसलिए झूठे मुकदमे में फंसाना चाहते हैं। युवती ने कहा कि उसके परिजन उसकी और उसके पति की की हत्या करवा सकते हैं।
इरम राजेंद्रनगर के एक ऑफिस में काम करती थी, वहां पर उसकी पहचान संदीप कुमार से हो गई। दोनों में प्रेम हो गया। इरम के परिवार ने विरोध किया लेकिन उसने उनकी एक न सुनी और अपना धर्म बदलकर आर्य समाज मंदिर में संदीप से शादी कर ली। इसके बाद वे दोनों अपने-अपने घर में रहने लगे।