BARELY : बेरली के मेयर डा. उमेश गौतम के निरीक्षण में बरेली विकास की पोल खुल गयी। मेयर ने सड़क की खोदाई कराने के बाद जांच कराई तो पता चला कि मानक की धज्जियां उड़ाकर लाखों की सड़क बनाई जा रही है। हकीकत देख मेयर ने कहा कि इंजीनियर आफिस में बैठक कर सड़क निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने इंजीनियर्स को हिदायत दी है कि अगर सड़क निर्माण घटिया हुआ तो ठेकेदार को कालीसूची में डाल दिया जाएगा और तत्काल प्रभाव से भुगतान पर रोक दिया जाएगा।
मेयर उमेश गौतम ने सबसे पहले जगतपुर में हो रहे नाला निर्माण का निरीक्षण किया और मानक के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया। इसके बाद वनखंडी नाथ रोड पर निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां सड़क की जांच कराने के लिए खोदाई कराई तो पता चला कि आधा इंच से कम गिट्टी डाली जा रही है। इस पर जिम्मेदार अफसर सफाई देने लगे लेकिन मेयर ने कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार एवं जेई से जवाब तलब किया है।
शहर विधायक डा. अरुण कुमार विधायक के प्रस्ताव पर त्वरित योजना के तहत संजय नगर को सौ फुटा रोड से जोड़ने वाली सीसी सड़क पर पुलिया व खंभे लगाने के लिए अनिल सक्सेना के साथ निरीक्षण करने पहुंचे। निगम के पथ प्रकाश विभाग को खंभे लगाने का निर्देंश दिया। कुर्मांचल नगर के बराबर से कंजादासपुर होते हुए नैनीताल रोड तक जाने वाली निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता की जांच में कमी पाए जाने पर अवर अभियंता को फटकार लगाई।