अमेठी से कुमैल रिजवी की रिपोर्ट
Amethi : बीते दिनों कानपुर में 8 पुलिस कर्मियों की निर्मम हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे को शुक्रवार सुबह पुलिस ने एनकाउन्टर में मार गिराया। जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में जुबानी जंग तेज हो गई है। विकास के एनकाउन्टर की खबर मिलते ही विपक्षी पार्टियां सवाल खड़ी करने लगी हैं। इसी बीच कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने भी वीडियो जारी कर सरकार से सवाल पूछा है। कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि पापी का अंत तो हो गया लेकिन प्रदेश अब भी चाहता है कि उस पाप का भी अंत हो जिसके संरक्षण में विकास दुबे फला फूला है।
बता दें कि एनकाउन्टर के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। कोई इस एनकाउन्टर को सही ठहरा रहा है तो कोई इसे फेक बता रहा है। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘उनके संरक्षण देने वालों को बचाना था, सरकार को बचाना था, बहुत सारा पाप छुपाना था, पूरा देश कल से इस घटना की भविष्यवाणी कर रहा था।’
दीपक सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि जब से प्रदेश में विकास दुबे का प्रकरण उछला है, पूरा प्रदेश चाहता था कि पाप और पापी दोनों का अंत हो। पापी का अंत तो हो गया, लेकिन प्रदेश अब भी चाहता है कि उस पाप का भी अंत हो जो विकास दुबे को उज्जैन में उसके सरेंडर से लेकर, उसे अपराधी बनाने और उसे पालने पोसने का काम कर रहा था। कहीं ये दफन ना हो जाए इसलिए कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उनके नाम भी उजागर हो जो उसकी मदद कर रहे थे।