BARABANKI : बाराबंकी के सफदरगंज के रहने वाले जैनुलआब्दीन नाम के व्यक्ति ने एसएसपी बाराबंकी से फरियाद की है कि पुलिस उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करवा रही है। पीड़ित ज़ैनुल आब्दीन का आरोप है कि पास के ही गांव के कुछ दबंग उसकी सहन की ज़मीन पर जबरन निर्माण कर कब्ज़ा करना चाह रहे थे जिसकी भनक लगने पर उसने दीवानी न्यायालय में वाद दायर कर न्यायालय से स्टे आर्डर ले लिया जो कि आगामी 14 जुलाई तक प्रभावी है।
लेकिन पीड़ित ज़ैनुलआब्दीन उस वक़्त हैरान रह गया जब न्यायालय द्वारा रोक लगाये जाने के बावजूद सदरगंज थाने की पुलिस ने खुद खड़े होकर उसकी ज़मीन पर दबंगों का कब्ज़ा करवा दिया । इस दौरान पीडित ने पुलिस वालों से तमाम मन्नते करी और उन्हें न्यायालय का स्टे आर्डर भी दिखाया लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी बल्कि उल्टा उसे ही धौस दिखा कर मौके से भगा दिया ।
पुलिसकर्मियों की इस करतूत की वीडियो बना कर पीड़ित सफदरगंज थाने पहुचा लेकिन वहां भी उसकी कोई सुनवायी नही हुई तो निराश होकर पीड़ित ने बाराबंकी के पुलिस कप्तान से मामले की शिकायत करी है जिसके बाद उसे कार्यवाही का आश्वासन तो मिला है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है ।