RAMPUR : रामपुर शहर कोतवाली में तैनात एक दरोगा का ट्रांसफर सवार कोतवाली में कर दिया गया था साथ ही उन्हें कुछ लक्षण से दिखाई दे रहे थे जिसके चलते उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया जब तक उनकी रिपोर्ट आई उन दरोगा जी ने सवार कोतवाली में चार्ज ले लिए था पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद रामपुर शहर कोतवाली ओर सवार कोतवाली को 48 घंटे के लिए लॉक कर दिया गया है और सेनेटरजर करवाया जा रहा है साथ ही दरोगा जी के संपर्क में कोन कोन व्यक्ति आय या इस्टाफ़ का कोंन कोंन आया इसका पता लगाया जा रहा है
दरोगा के संपर्क में कोंन कोंन व्यक्ति या कर्मचारी आया है उसका पता कर रहे है दरोगा को कोरन्टीन करवा दिया गया है और दोनों कोतवाली सेनिटाइजर करवाई जा रही है शिकायत करता थाने में न जाकर संभंधित चौकी ओर उच्च अधिकारी को व्हाट्स अप ओर फोन के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है इसके साथ ही कलेक्ट्रेड के बहार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो से शिकायत करने के लिए दो शिकायत बॉक्स लगवाए जा रहे है जिसमे पीड़ित अपनी शिकायत दे सकता है ।