MAU : मऊ के कुर्थी जाफरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत नदी के बंधे पर मुस्लिम समुदाय और मल्लाह जाति के कुछ युवकों के बीच छिटा कशी को लेकर हुई मारपीट की घटना के दूसरे दिन दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। घटना स्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। उधर दोनों पक्षों में हुए जमकर मारपीट में13 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि पांच की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस सम्बन्ध में एक पक्ष के तहरीर पर पुलिस ने 14 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है। उधर मारपीट की घटना में अफिजुर्रह्मान 22 वर्ष ,जियाउर्रहमान 23 वर्ष, अफरोज 35 वर्ष ,अब्दुल रउफ 23 वर्ष , कामरान 17 वर्ष, हुजैफा 21 वर्ष,शाहनवाज 17 वर्ष , मो दानिश 15 वर्ष,नदीम 15 वर्ष,हुसैन 21 वर्ष, हामिद 23 वर्ष, नदीम 23 वर्ष , अबुजोर 18 वर्ष का इलाज कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जबकि जियाउर्रहमान, अब्दुल रउफ ,हुजैफा,मो दानिश,नदीम की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट में फ़ुजैसुरह्मान ने दूसरे समुदाय के लोगो के खिलाफ 14 नामजद एवम 20 अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 323,504,506,147,352 का मुकदमा दर्ज करने के बाद रात में ही करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर बाकी सभी आरोपियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है ।
पुलिस लेती संज्ञान तो नहीं होता बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक मुस्लिम समुदाय और मल्लाह जाति के लोगों के बीच पिछले 23 मई को भी विवाद और जमकर लाठी-डंडे और ईट पत्थर बाजी की घटना हुई थी । बताया जाता है कि रविवार की देर शाम हुई मारपीट की घटना के 3 दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था लेकिन स्थानीय लोगों की सूझबूझ और तत्परता के चलते किसी तरह मामला शांत हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि 3 दिन पूर्व हुई विबाद की घटना को लेकर पुलिस सक्रिय हुई होती तो दोनों पक्षों में रविवार की देर शाम की घटना को टाला जा सकता था लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं लिया । लिहाजा मामूली बात को लेकर रविवार को देर शाम दोनों पक्ष आमने-सामने होने के बाद मारपीट की घटना हो गई।