BEHRAICH : बहराइच के बिशनपुर गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाना बना रही एक महिला झुलस गई बताया जा रहा है महिला खाना बना रही थी तभी अचानक तेल में गिरने से महिला झुलस गई जिसका इलाज बहराइच मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
इस संबंध में बहराइच मेडिकल कॉलेज के पीएमओ डॉ प्रभाकर का कहना है कि महिला जो के रानीपुर थाना क्षेत्र से आई है वह 10% जली है उन्होंने बताया कि उसके परिवारी जन का कहना है कि यह हादसा तब हुआ जब महिला खाना बना रही थी। खबर लिखे जाने तक महिला के जल जाने के कारण नहीं पता चल सका है।