HAMIRUPUR : पुलिस की गोलिया जब अपराधियों पर चलती है तो सिर्फ ठाय—ठाय की आवाज नहीं आति बल्कि अपराधियों की करहाने की आवाजें आती है। विकास दुबे के प्रकरण के बाद यूपी पुलिस फ्रंट लाइन पर काम कर रही है और बहराईच के बाद ताजी मुठभेड़ हमीरपुर से हुई हैं। यहां बहिल पुरवा थाना क्षेत्र के ओहन बांध के पास आज सुबह बदमाश व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई।
जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड ताबड़ तोड़ गोली चली। पुलिस ने घेराबंदी करके पूर्व में मारे जा चुके डकैत बलखडिया गैंग के सदस्य रहे मंजू उर्फ सुशील पटेल निवासी बरूई थाना बहिल पुरवा को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है। उस पर एमपी से 10 हजार रूपए का इनाम घोषित है। सूचना पाकर एसपी अंकित मित्तल व एएसपी प्रकाश स्वरूप पांडेय भी मौके पर पहुंच गए है।