HAMIRPUR : यकीनी तौर पर अगर आप कमजोर दिल के है तो इस खबर से दूर रहिये। दिल दहला देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से आ रही है जहां एक तांत्रिक ने अपनी तंत्र साधना के लिए किसी का परिवार उजाड़ दिया।
हमीरपुर की मौदहा कोतवाली में एक आठ वर्षीय बच्ची हस्मय ढंग से सोते हुए अपने घर से लापता हो गई थी। इस बात की सूचना परिवार वालों ने पुलिस को दी और खुद और गांव के लोग भी लड़की को ढूंढने की कोशिशें करने लगे। पुलिस ने रिपोर्ट बच्ची गुम होने की लिखी थी जबकि परिवार वाले अपहारण की बात कर रहे थे।
घटना के लगभग 22 घंटे बाद बच्ची का जला हुआ शव मौदहा के एक घर में बरामद हुआ है। पुलिस ने जब वहां पर देखा तो एक युवक नग्न अवस्था में पाया गया। जो की खाट पर सो रहा था और बच्ची जली हुई पड़ी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह जादू टोना का काम लग रहा है लेकिन अभी किसी निषकर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता है। लेकिन जो सामान वहां से बरामद हुआ है, इससे यही प्रतीत होता है, पुलिस ने वहां पर नग्न अवस्था में पाए गए,युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, मौके पर भारी पुलिस फोर्स बल के साथ पुलिस अधीक्षक व डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी है, परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है।