New Delhi : सड़क, बीमा और हवाई क्षेत्र के अलावा ऐसा एक क्षेत्र और है जहां कोरोना की सबसे व्यापक मार पड़ी है। जी हां यहां बात हो रही है सेक्स बाजार की जो बेबस दिखाई दे रहा है। सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं सेक्स वर्कर। कोरोना में दो गज की दूरी के चलते लोग इनके पास जाने से कतरा रहे हैं।
मेट्रो सिटी हो या फिर राज्यों के छोटे शहर। सभी जगह सेक्स वर्कर मिलते हैं। भारत में सेक्स वर्कर की मंडी की अगर बात की जाए तो वह दिल्ली का जीबी रोड हैं। दिल्ली के जीबी रोड की गिनती भारत के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया में होती है। ये अजमेरी गेट से लाहौरी गेट तक फैला हुआ है यानी कि करीबन एक किलोमीटर के दायरे में है। इन दिनों यहां का नजरा बदला हुआ है और सेक्स वर्कर की जिंदगी भी तेजी से बदल रही है। अब यहा देह की बाद नहीं बल्कि मास्क की बात हो रही है।
जर्जर भवनों और दुकानों के ऊपर कोठों में भारी संख्या में सेक्सवर्कर्स रहती हैं। लॉकडाउन और कोरोना महामारी के दौरान यहां आने वाले ग्राहकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। कई सेक्स वर्कर्स ऐसे भी हैं जो कि काम न होने की वजह से अपने अपने घर वापस चली गईं हैं। दूसरी ओर कुछ सेक्सवर्क्स ऐसी भी हैं जो कि एनजीओ में जाकर मास्क बनाना सीख रही हैं।