JAUNPUR : खौफनाक, दर्दनाक और पीड़ादायक खबर है। जौनपुर के थाना शाहगंज अन्तर्गत मजड़िहा गॉव में खाना न बनाने व अन्य विवाद को लेकर आवेश में आकर पति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी। यह घटना बीती रात की है। पति काम से वापस लौटा और उसने पत्नी से खाना मांगा। पत्नी ने कुछ न होने की बात कहकर खाना देने में असमर्थता व्यक्त की तो पति को गुस्सा आ गया।
पति ने पास रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी को मार दिया। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है, आलाकत्ल बरामद कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के मुताबिक आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।