LUCKNOW : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एलान किया है कि हाई—स्कूल और इंटरमीडिएट के टापर छात्र/छात्राओं को समाजवादी पार्टी की तरफ से लैपटॉप दिये जाएंगे। यही नहीं अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के 50 छात्रों को भी वह लैपटॉप प्रदान करेंगे।
ध्यान देने वाली बात यह है कि वर्ष 2012 में अखिलेश यादव के लैपटाप देने की घोषणा ने सपा के पक्ष में महौल् बना दिया था और सूबे में पहली बार पूर्ण बहुमत की सपा सरकार बनी थी। लेकिन सरकार ने पहले वर्ष तो सभी को लैपटॉप दिये और बाद में सिर्फ टॉपर को दिये।
ऐसे में अलिखेश यादव के इस एलान से कि आने वाले समय में यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए नई योजना लाई जाएगी के कई मायने निकल कर सामने आ रहे हैं। अपने पूर्व अनुभव के मुताबिक अखिलेश यादव ऐसी ही दूसरी योजना समाने ला सकते हैं।
कोरोना काल में समाजवादी पार्टी के राषट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों की मदद की है। उन्होंने सपा के लेागों से भी लोगों कर मदद करने का अहवाहन किया था। अप्रवासी मजदूरों को खुद डिंपल यादव ने खाना बांटा है वहीं पार्टी ने जरूरतमंदों को पार्टी कोष से पैसा भी दिया है।