LUCKNOW : अमेरिका में फैली हिंसा को भारतीय परिस्थितियों से जोड़ते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना कुछ कहे सबकुछ कह दिया है। उन्होंने जार्ज फ्लायड की हुई दुखद मौत पर ट्विट करते हुए कहा कि भारतीय सविधान भी सभी को बराबरी से जीने का अधिकार देता है। उन्होंने कहा है कि फलायड की मौत के बाद फैली हिंसा
पूरी दुनिया के लिए संदेश है कि सभी को बारबारी से जीने का अधिकार है।
उन्होंने प्रवासी मजदूरों के हाला पर जिक्र करते हुए कहा है कि यदि भारत में संविधान का पालन हो रहा होता तो मजदूरो की ऐसी स्थिति नहीं होती। बसपा सुप्रीमों ने कोरोना पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच चल रही नूरा—कुश्ती पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि राज्य सरकारों को अपनी सीमाएं सील करने का कोई मतलब नहीं। इस मुददे पर केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए।