TMILNADU : खबर तमिलनाडु भाजपा से जहां पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी, दिवंगत मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन के संबंधियों और कई फिल्मी हस्तियों को भारतीय जनता पार्टी की राज्य ईकाइ की कार्यकारी समिति तथा विभिन्न प्रकोष्ठों में पदों पर नियुक्त किया गया है। वीरपन्न की बेटी ने पिछले साल फरवरी में बीजेपी को ज्वाइन किया था। इनका नाम रानी है और इन्हें राज्य की युवा इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है।
इसके अलावा 2017 में भाजपा में शामिल हुए एआईएडीएमके के संस्थापक रामचंद्रन की दत्तक पुत्री गीता और एम सी चक्रपाणि (रामचंद्रन के भाई) के पोते आर प्रवीण तथा अभिनेत्री राधा रवि को पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। गौरतलब है कि साल 2004 में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन मारा गया था। वीरप्पन ने 2000 में कन्नड़ अभिनेता राजकुमार और 2002 में कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. नागप्पा का अपहरण कर लिया था।