MUMBAI : फिक्की ने विसिल ब्लोअर का काम करते हुए आगाह किया है कि कोरोना काल में यदि अवैध व्यापार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह राष्ट्रीय खतरा देश को तबाह कर देगा। फिक्की के आंकड़ों के मुताबिक लाकडाउन पीरियड में ”गोल्ड, सिगरेट और शराब की तस्करी बढ़ गयी है।
खासकर कोरोना काल के दौरान जिससे आर्थिक संकट पैदा हो रहा है। फिक्की की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संकट के चलते सोना, शराब और सिगरेट की तस्करी बढ़ गई है। फिक्की के चेयरमैन अनिल राजपूत का कहना है कि अवैध व्यापार करने वाले हमेशा अपनी गतिविधियों के लिए सिस्टम को धोखा देने के नए-नए तरीके ढूंढ लेते हैं। जिसके चलते राष्ट्र के आर्थिक हितों को गहरा नुकसान पहुंच रहा है और समाज एक बड़ी कीमत चुका रहा है।
फिक्की के चेयरमैन अनिल राजपूत के मुताबिक अवैध व्यापार हमारे राष्ट्र के सामने सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है। विशेष रूप से वर्तमान महामारी के दौरान, अवैध व्यापार के चलते आर्थिक संकट पैदा हो गया है।
फिक्की के मुताबिक अवैध व्यापार से न सिर्फ आर्थिक संकट पैदा हो रहा है बल्कि स्थानीय उद्योगों को भी खतरा है, जिस पर कई लोगों की आजीविका निर्भर करती है। राजपूत ने कहा “ऐसे समय में जब देश पहले से ही कोरोना वायरस के चलते वित्तीय तनाव से जूझ रहा है, सरकार को अवैध व्यापार करने वालों पर सख्त निगरानी बनाए रखना चाहिए।