Wednesday, January 22, 2025
Homeराजधानी लखनऊमाह के अंत तक कोविड बिस्तरों की संख्या को डेढ़ लाख तक...

माह के अंत तक कोविड बिस्तरों की संख्या को डेढ़ लाख तक किये जाने का आदेश

 

LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक जनपद में कोविड-19 टेस्टिंग लैब स्थापित किए जाने की कार्य योजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 01 लाख 01 हजार 236 बेड की संख्या को जून माह के अन्त तक डेढ़ लाख तक स्थापित किए जाने के लक्ष्य को पूरा किया जाए। किसी भी रोगी को कोविड या नाॅन-कोविड हाॅस्पिटल में पहुंचने पर जांच के सम्बन्ध में प्रतीक्षा न करना पड़े। उसकी मेडिकल स्क्रीनिंग के प्रबन्ध 15 से 30 मिनट के भीतर सुनिश्चित करते हुए आगे की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल तथा अन्य सम्बन्धित चिकित्सा संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क और वहां पर इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स आक्सीमीटर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड प्रभावित 11 जनपदों-गौतमबुद्धनगर, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, अलीगढ़, मुरादाबाद, बुलन्दशहर, झांसी तथा बस्ती के नोडल अधिकारियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने नोडल अधिकारियों से वहां के कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति और उससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों में आगामी रविवार तक रुककर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी अपनी रिपोर्ट से शासन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारियों के फीडबैक के आधार पर स्वास्थ्य व चिकित्सा तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग समन्वय बनाते हुए समयबद्ध ढंग से कार्यवाही सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिकारियों ने कोविड संक्रमण के विरुद्ध संघर्ष में अच्छा कार्य किया है, किन्तु अभी भी सजगता व सतर्कता के साथ कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम को मजबूत बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आयुष चिकित्सकों की ट्रेनिंग कराते हुए एल-1 कोविड हाॅस्पिटल में उनकी सेवाएं लिए जाने पर भी कार्यवाही की जाए।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular