LUCKNOW : यूपी गवर्नर आंनदीबेन पटेल की अध्यक्षता में लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्राब्लम और उसके सलूश्यन के साथ आगमी शताब्दी वर्ष समारोह मनाये जाने के संबंध में एक मीटिंग का आयोजन राजभवन के सभागार में हुआ। इस बैठक में डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा भी मौजूद थे।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि राज्य सरकार दो-तीन विश्वविद्यालयों का चयन कर उसे पूरा सपोर्ट दे जिससे वे नैक मूल्यांकन में ‘ए’ गे्रड हासिल कर सकें। क्योंकि प्रदेश का कोई भी विश्वविद्यालय नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त नहीं कर सका है।
गवर्नर नंदीबेन पटेल ने कहा कि बेहतर हायर एजूकेशन सरकार की प्राथमिकताओं मे से एक है। लिहाजा उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी सप्ताह में एक दिन तय करें, ताकि वेे विश्वविद्यालयों के कुलपति से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें एवं उनके निराकरण में सहयोग करें।
इसके साथ ही वे स्वयं विश्वविद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लें, जिससे छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों और कर्मचारियों की प्रोन्नति समय से करें, जिससे उनका मनोबल बना रहे। विश्वविद्यालय राज्य सरकार पर बोझ न बनें, बल्कि आत्मनिर्भर बनने के लिए आय के स्रोत तलाशें।