LUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस दबिश के दौरान शहीद हुए जवानों के परिजनों से मिलकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वह उन पुलिस जवानो को देखने अस्पताल भी गये जो घटना में घायल हुए हैं। इस मौके पर डिप्टी सीएम केश्वर प्रसाद मौर्या भी साथ थे। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी ने अपराधियों को ललकारते हुए कहा कि कानून के मुताबिक उन्हें सजा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शहीदों के परिजनों से मिलकर उन्हें 01-01 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने शहीदों के परिवार को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पुलिस लाइन, कानपुर नगर में इस सन्दर्भ में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना के अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को सख्त से सख्त दण्ड दिया जाएगा। उन्होंने बहादुर जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है।