LUCKNOW : कोविड 19 के कहर से कोई भी नहीं बचा है। लगता है अब बारी सूबे के सियासी दल समाजवादी पार्टी की है। शीर्ष नेतृत्तव के कई नेताओं को अपनी चपेट में लेने के बाद अब इसकी जद में सपा के कार्यकर्ता आ रहे हैं। ताजा मामला सपा के दफ्तर का है जहां यहां काम करने वाले कई कार्यकर्ता कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इस लिए राजधानी लखनऊ का कार्यालय सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. सपा की ओर से बुधवार को ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि “आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोरोना वायरस को देखते हुए सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा. सभी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना।” सूत्रों के अनुसार, कोरोना से कुछ वरिष्ठ पदाधिकारी भी संक्रमित हो गए हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।