NEW DELHI : अभिनेता और बीजद से सांसद अनुभव मोहंती ने पत्नी से तालक की अर्जी कोर्ट में लगाई हैं। उनका आरोप है कि उनकी पत्नी यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की अनुमति नहीं दे रही थी। उनकी पत्नी का नाम वर्षा है, वह आगे कहते हैं कि उन्हें वर्षा के साथ शारीरिक अंतरंगता स्थापित करने के गंभीर प्रयासों के बाद निराशा मिली। उन्होंने इसी साल जुलाई में दिल्ली के एक कोर्ट में अभिनेत्री व पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी के खिलाफ तलाक की याचिका दायर की है।
अनुभव मोहंती ने मीडिया को दिये गये अपने वक्तय में यह भी कहा है कि उन्होंने वर्षा से गहराई से प्यार किया है और उससे शादी की है। वह सफल महिला के तौर पर वर्षा का बहुत सम्मान करते हैं। उन्होने आगे कहा कि मेरी शादी लंबे समय से खराब स्थिति से गुजर रही है। मैंने अपने स्तर पर तर्क करने, समझाने, समझने और सुधारने की पूरी कोशिश की है। दुर्भाग्य से चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं।
उन्होंने आगे कहा, इसलिए सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग हो जाना ही सबसे अच्छा तरीका है। मैंने और मेरे परिवार ने ईमानदारी से आपसी सहमति से अलग होने को लेकर पूरी कोशिश की, क्योंकि हम एक-दूसरे की सामाजिक छवि और प्रतिष्ठा के बारे में चिंतित थे।
वहीं दूसरी ओर वर्षा ने अपनी याचिका में अनुभव पर मां बनने के अधिकारों से वंचित करने का आरोप लगाया है। अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि अनुभव आदतन शराबी है और उसके कई अफेयर्स हैं।