LUCKNOW : समाजवादी पार्टी के लिए यह खबर किसी तूफान से कम नहीं है। सपा के दिग्गज मुलायम सिंह यादव के साथ काम कर चुके और अभी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के सबसे करीबी एसआरएस यादव का पीजीआई में कोरोना से निधन हो गया है। वह मौजूदा समय में एमएलसी थे। एसआरएस यादव यादव परिवार के सबसे विश्वास्त लोगों में से एक थे।
विदित हो कि सरकार टुडे ने तीन दिन पहले ही आगह किया था कि कोविड के कदम सपा क ओर है। हुआ भी वैसे ही सिक्योरिटी के कई लोग कोरोना की चपेट में है और कई युवा नेता भी कोरोना की जद में है। एसआरएस का ईलाज पीजीआई में चल रहा था। एसआरएस ने काफी उतार चढ़ाव बहुत करीब से देखे है। वह सपा कार्यलाय प्रमुख की जिम्मेदारी निभाते थे और नेताओं के बीच कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी भी उन्ही की थी। एसआरएस यादव सीधे अखिलेश यादव के टच में रहते थे और उनके आदेशों को क्रियान्वित करवाते थे।