LUCKNOW : ईश्वर के घर देर हैं अंधेर नहीं। उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कांड तो आप को याद ही होगा। जिसमें जुल्म की हद खत्म करते हुए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके समर्थकों ने पार कर दी थी। इस कांड में कुलदीप सेंगर को दंड मिल चुका है और अब बारी उन लोगों को दंड मिलने की है जिनके कारण से यह कांड घटित हुआ। यानि की उन अधिकारियों को जिन्होने समय रहते यदि केस में सुनवाई कर कार्रवाई की होती तो इतनी बड़ी घटना घटित ही नहीं हो पाती।
कुलदीप सेंगर मामले में CBI ने सिफारिश की है कि तत्कालीन जिलाधिकारी और 2 एसपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सीबीआई ने इन अधिकारियों को भी बराबर का दोषी ठहराया है। इन अधिकारियों के नाम है अदिति सिंह, पुष्पांजलि और नेहा पांडेय। सीबीआई ने राज्य सरकार से इन अधिकारियों के विरूद्व विभागीय जांच की सिफारिश की है। सीबीआई ने यह भी कहा है कि इन अधिकारियों की मिलीभगत से ही अपराधियों को बचाने की कोशिश की गयी। गौरतलब है कि उन्नाव रेप विकटिम ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायकत की थी लेकिन उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। बाद में रेप पीड़िता के पिता की हत्या भी अपराधियों ने कर दी थी। अदिति सिंह अभी हापुड़ जिले की डीएम हैं। पुष्पांजलि अभी एसपी रेलवे गोरखपुर हैं। और नेहा
नेहा पांडेय आईबी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है।