PAHADPUR : केरल में सुतली बम से पहले घायल फिर मौत के मुह में पहुंची हाथनि की मौत का लगता है हाथी ने बदला ले लिया है। झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार को एक हाथी ने 60 वर्षीय व्यक्ति को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि हाथी ने एक अन्य महिला को घायल कर दिया। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 2000 से लेकर अब तक हाथी द्वारा रौदने के मामले में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
हुआ यह कि जिस हाथी ने उत्पात मचाया है वह अपने झुंड से बिछड़ गया था और पहाड़पुर पंचायत के महेशपुर गांव में पहुंच गया । गांव में पहुंचने से पहले हाथी आक्रमक हो गया और उसने लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया।
हाथी के प्रकोप का निशाना बने व्यक्ति का नाम खूबलाल मंडल है। जिस वक्त हादसा घटित हुआ उस वक्त खूबलाल अपने खेत की ओर जा रहा था। खूबलाल हो हाथी ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। हाथ ने इसी गांव की रहने वाली अन्य महिला को भी हमला कर घायल कर दिया है।