NEWYORK : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर आरोप लगाया है कि उसने कोविड 19 के सही आंकड़े नहीं दिये। यह आरोप उस वक्त लगाया है जब वह डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडन से आमने—सामने की बहस कर रहे थे। अमेरिकन प्रेसीडेंट के मुताबिक भारत ने कोविड-19 से हुई मौतों के बारे में सही आंकड़े जाहिर नहीं किए हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकन प्रेसीडेंशियल चुनाव में कोरोना अहम मुददा है। या यूं कहें कि पूरा चुनाव ही कोरोना के इर्द गिर्द घूम् रहा है। ऐसे में बाइडन जोकि ट्रंम्प से चुनाव लड़ रहे हैं वह ट्रम्प प्रशासन को कोरोना पर भी घेरने की कोशिश कर रहे हैं।
बाइडन ने अरोप लगाया है कि अमेरिका में कोरोनवायरस से मरने वाले 2 लाख लोगों की मौत ग्लोबली 20 परसेंट है, जबकि अमेरिका की आबादी दुनिया का केवल 4 फीसदी है।
वहीं ट्रम्प ने कोरोना त्रास्दी की जनक के तौर पर चीन का ही नमा लिया और खुद पर लग रहे आरोपों को भारत की तरफ टाल दिया। बाइडन के इन गंभीर आरोपो पर ट्रम्प ने बाइडन से कहा कि भारत जैसे देश कोविड 19 से हुइ मौतों का गलत आंकड़ा दे रहे हैं।