इंदौर : मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित हनी ट्रैप मामले में एक बार फिर एसआईटी की जांच एजेंसी सवालों के घेरे में है जिसमें जिला न्यायालय द्वारा एसआईटी से जुड़े अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे जिसमें अब अगली सुनवाई 23 नवम्बर को की जायेगी
मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप के मामले में एसआईटी टीम द्वारा कई महीनों से जांच की जा रही है। जांच एजेंसी एसआईटी पर कई सवालिया निशान भी पिछले दिनों लगाए गए थे जिसमें आरोपी पक्ष की ओर से अधिवक्ता द्वारा एक याचिका लगाई गई थी जिसमे जिला न्यायालय ने सज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
एसआईटी टीम द्वारा काफी समय से साक्षी प्रस्तुत न करने की बात कही गई थी तो वही जांच एजेंसी द्वारा एक पत्र प्रस्तुत किया गया है जिसमें बताया गया कि हैदराबाद की लैब से जो इलेक्ट्रॉनिक सबूत थे उनमें करीबन 2 से 3 सप्ताह का वक्त लगेगा काफी समय से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष हैदराबाद की लैब में ही जांच के लिए भेजे गए थे। लेकिन अभी तक वह साथ नहीं प्रस्तुत होने के चलते देरी हो रही है इस तरीके से एसआईटी टीम द्वारा कहा जा रहा है