GOHATI : आर्थिक मंदी के बाद देश में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजी खबर आसाम से हैं जहां एक परिवार के पांच सदस्यों ने खुद को मौत के गले लगा लिया है। असम के कोकराझार जिले में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के पांच लोगों ने सुसाइड किया है।
गौरतलब है कि इस कांड में मरने वालों में चार महिलाएं शामिल है। कोकराझार के पुलिस अधीक्षक राकेश रोशन ने बताया कि किनिर्मल पॉल, उनकी पत्नी और तीन बेटी ने तुलसीबील स्थित अपने घर में रविवार देर रात फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
गौरतलब है कि किनिर्मल पॉल ने 25-30 लाख का लोन लिया था और वह अपनी ईएमआई नहीं चुका पा रहा था। कर्ज की वजह से परेशान परिवार ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
पॉल की बड़ी बेटी पूजा एक निजी स्कूल में टीचर थी। जबकि उसकी दो बेटियां नेहा और स्नेहा स्कूल में पढ़ रही थी। पॉल तुलसीबील क्षेत्र में गैस एजेंसी के सब-एजेंट के रूप में काम करता था।