NEW DELHI : दिल्ली की केजरी सरकार के सामने भारतीय जनता पार्टी ने एक नये मुददे को जन्म देने की कोशिश की है। दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने मांग की है कि मस्जिद के इमामों की तर्ज पर मंदिर के पुजारियों को भी केजरीवाल सरकार वेतन दे। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से मस्जिदों के इमामों को वेतन मिलता है, उसी तरह से धार्मिक स्थलों के पुजारियों को भी राज्य सरकार सुविधा दे।
भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि लॉकडाउन के दौरान धर्मस्थल बंद होने से पुजारी आर्थिक दिक्कतों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन अब तक केजरीवाल सरकार ने उनकी सुध तक नहीं ली है। दिल्ली में मस्जिदों को इमामों को तो केजरीवाल सरकार मासिक वेतन देती है लेकिन पुजारियों को नहीं।
प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, दिल्ली सरकार से अपील है कि जिस तरह से मस्जिदों के इमामों को मासिक वेतन दिया जाता है उसी तर्ज पर दिल्ली के धार्मिक स्थलों के पुजारियों को भी वेतन देने का प्रावधान करें।
भारतीय जनता पार्टी ने पुजारियों को कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए सैनिटाइजर भी वितरित किया। उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार की ओर से दी जा रही अन्य धर्म के लोगों की तरह पुजारियों व ग्रंथियों को भी सैलरी देने की मांग की।