Bhopal : अमेरिकी सेना की आंखों में धूल झोक कर कुवैत पर आक्रमण कर वहां के तेल कुओं में आग लगा कर पूरे विश्व में तहलका मचा देने वाला सददाम हुसैन भी तीन स्तीरय रणनीति बना कर काम करता था और विकास दुबे ने भी तीन लेयर स्कीम बना कर काम किया।
सबसे पहले उसने पुलिस पर अटैक कर सनसनी फैलाई और रातो—रात खुद को यूपी का नया डान घोषित कर दिया। जितना ज़लज़ला मोख्तार, अतीक, धन्नजय और अभय का नहीं है उतना यूपी में ज़लज़ला विकास दुबे का कामय हो चुका है। डान वहीं जो पहले बच निकलने का रास्ता खोज ले।
सबकुछ तय प्लान के साथ हुआ। जरूरी समान का झोला पहले से तैयार था। कुछ भरोसेमंद साथियो को मौके पर छोड़ा और कुछ को साथ लेकर वह निकल पड़ा । उसने इंतेजार किया और कोर्ट में सम्पर्ण की खबर लीक की फिर उसने मीडिया के सामने हाजिर होने की बात कही ताकि पुलिस का ध्यान बंट सके, यही नहीं वह बराबर इस तरह के संकेत भी छोड़ रहा था कि वह नेपाल भांगने की फिरका में है लेकिन वह कहीं नहीं गया सीधे ग्वालियर में दो दिन रहा और तीसरे दिन उसने वहां से सरेंडर कर दिया। अब यदि सबकुछ उसकी स्क्रिप्ट के मुताबिक होता है तो आने वाले समय में वह माननीय बनने की अगली डगर पर काम करेगा यह एक्सपर्ट का कहना है।