PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव यू ही लालू नहीं है। उन्हें पता है कि संगठन और सरकार कैसे चलाई जाती है। पार्टी में टूट की खबरों से आहत लालू प्रसाद यादव ने अपने प्रिय साथी और पार्टी के कद्दाावर नेता रघुवंश प्रसाद को चिटठी लिखी है। लालू प्रसाद यादव ने चिटठी में लिखा है कि बैठ कर बात होगी फिलहाल इतना कि आप कहीं नहीं जा रहे पढ़कर रघुवंश भावुक हो गये हैं।
लालू प्रसाद यादव ने लिखा है कि आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे है। समझ लीजिए।
गौरतलब है कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में रामा सिंह की एंट्री की खबरों को लेकर नाराज चल रहे थे और उन्होंने इसका पुरजोर विरोध भी किया था। यही कारण है कि रामा सिंह को अभी तक राजद में जगह नहीं मिल सकी है।