KOLKOTTA : ख़बर स्तब्ध करने वाली है, खबर परेशान करने वाली है उन पतियों के लिए जो पत्नी को पीटते हैं घरेलू हिंसा करते हैं। कोलकाता के साल्ट लेक स्थित घर में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी ने बेरहमी से पीटा। इतना पीटा कि वह असहाय को खुद को बचाने के लिए अवाजे लगाने लगा कि मुझे बचाओ। उस घर से अक्सर इस तरह की आवाजे आती थी लेकिन लोगों को यह लगता था कि पति नौटंकी कर रहा है। क्योंकि जो महिला अपने पति को मारती थी उसकी छवि समाज में सभ्य महिला की थी। लेकिन उस ऐसा कुछ हुआ कि उस महिला के चेहेरे पर चढ़ा मास्क उतर गया और उसका जुल्म पूरी दुनिया देख रही है।
कोलकाता के पॉश सेटेलाइट टाउनशिप के बिधाननगर (उत्तर) पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत आने वाले साल्ट लेक बीडी ब्लॉक में 33 वर्षीय दीप मजूमदार अपनी वाइफ देबजानी सान्याल के साथ रहते हैं। तकरीबन पांच वर्ष पहले दोनों की शादी हुई थी। और दोनों प्रेमपूर्वक रहते थे। पुलिस को मजूमदार ने बताया है कि वह पिछले चार सालों से घरेलू हिंसा झेल रहा है।
हुआ यह कि जिस वक्त मजमूदार की पत्नी को गुस्सा आया उस वक्त मजबूदार वर्क टू होम कर रहे थे और उनके लैपटॉप का कैमरा आन था। उनकी पिटाई का वीडियो बन गया और उसे उनके सहकर्मियों ने रिकार्ड कर लिया उनका मजाक उड़ाने के लिए। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि मजूमदार को उसकी पत्नी देबजानी बेरहमी से थप्पड़ मारते, पीटते और उसकी बांह को मरोड़ती नजर आ रही है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दी है।