Mumbai : महाराष्ट्र राजनीति के अंगद शरद पवार ने कल ही राहुल गांधी को लेकर एक बयान दिया था और आज उनकी सिक्योरिटी में लगी कार पलट गयी। हुआ यह कि यह मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अमृतांजन ब्रिज के पास पवार की गाड़ी के पीछे चल रही उनकी एस्कार्ट गाड़ी अचानक पलट गयी जिससे वहां जाम लग गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के काफिले की पलटी गाड़ी में पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं, वहीं पवार बाल-बाल बचे। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
राहुल गांधी चीन को लेकर सरकार पर आक्रमण की मुद्रा में हैं। वह लगातार मोदी सरकार से इस मुददे पर सवाल कर रहे हैं। राहुल गांधी के सवालों पर कल शरद पावार ने राहुल गांधी को सलाह दी थी कि वह सुरक्षा के मुददे पर बयान न दे तो बेहतर होगा।