BALIYA : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिस्ट्रिक्ट बलिया का दौरा कर वहां कोविड 19 से बचाव और बाढ़ की तौयारियों का जायज़ा लिया। बलिया विजिट के दौरान आजमगढ़ मण्डल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने तीनों जनपद के प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और डोर-टू-डोर सर्वे पर विशेष जोर दिया जाए।
मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग शत-प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तीनों जनपदों में मिले मरीजों के हिसाब से जो काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग हुई है, वह पर्याप्त नहीं है। अतः इस पर विशेष फोकस किया जाए। यह भी ध्यान रहे कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग में नाम, पता व मोबाइल नम्बर सही दर्ज हो। हर एक पाॅजिटिव मरीज को चिन्हित कर आइसोलेट किया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि मरीजों से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार हो। उनको फैसिलिटी सेंटर में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। शौचालय हमेशा साफ-सुथरा रहे। मरीजों को समय से गुणवत्तापूर्ण भोजन, मनोरंजन के लिए किसी सुरक्षित जगह पर टीवी, अखबार उपलब्ध कराया जाए। सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
मण्डलायुक्त व डी0आई0जी0 को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वे प्रतिदिन किसी न किसी जनपद में भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा करें। प्रवर्तन कार्य में तेजी लायी जाए। मास्क नहीं पहनने पर चालान व जुर्माने की कार्यवाही लगातार जारी रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हर एल-1 अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे की माॅनीटरिंग की जाए।