LUCKNOW : हाथरस की बेटी के परिजनों से मुलाकात के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से पांच सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा है कि सीएम को इन सवालों के जवाब देने चाहिए। उन्होंने सम्मपूर्ण प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान जज से कराने की मांग की है।
सवाल नम्बर एक — भाजपा जवाब दे, हिन्दू धर्म में सूर्यास्त के बाद अंतिम संस्कार नहीं तो मृतका के शव को उ0प्र0 सरकार ने क्यों जलाया
सवाल नम्बर दो — प्रकरण की न्यायिक जांच क्यों नहीं कराई जा रही?
सवाल नम्बर तीन — जिलाधिकारी को अबतक क्यों नहीं बर्खास्त किया गया?
सवाल नम्बर चार — अस्थी विसर्जन कैसे करे परिवार। अघोषित कर्फ्यू के कारण मृताक की अस्थियों का अता पता नहीं।
सवाल नम्बर पांच — पीड़ित परिवार को क्यों डराया धमकाया जा रहा है?
प्रियंका गांधी ने घटना और बेटी को न्याय दिलाने के लिए मीडिया की सकारात्मक भूमिका की तारीफ की है। उन्होने हाथरस की दलित बेटी के साथ हुए अत्याचार का पूरा विवरण देते हुए स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाये। जब उस बेटी के परिजन शव मांगने के लिए दिल्ली में सर गंगाराम अस्पताल में प्रशासन से गुहार लगा रहे थे और पुलिस ने शव को गायब करके रात्रि में 2.30 बजे जला दिया तथा पीड़िता के गांव में अघोषित कफर््यू लगा दिया।