UNNAO : उन्नाव रेप पीड़ित परिजनों की मुसीबतें कम होने का नाम ही नही ले रही। उन्नाव के दबंगों ने 5 दिसंबर, 2019 को एक बच्ची का बालत्कार किया। मामला पुलिस के पास गया तो दंबगों ने उसे जिंदा जला दिया। पीड़ित परिवार पर ताजा जुल्म इस प्रकार है कि अब मृतका पीड़िता के भतीजे का अपहराण कर लिया है जिससे परिवार दहशत में हैं। मामले में पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और भतीजे को ढूढंने के लिए पुलिस की टीमे रवाना हो गयी है।
उन्नाव गईं इंस्पेक्टर जनरल (लखनऊ रेंज) लक्ष्मी सिंह ने सबसे पहले गनर नरेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल राजेश कुमार और महिला कांस्टेबल अनुज को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बच्चे का पता लगाने के लिए जांच और तलाशी अभियान जारी है।
शिकायत में कैप्टन बाजपेयी, सरोज त्रिवेदी, अनीता, सुंदरा लोध और हर्षित बाजपेयी का नाम शामिल हैं। सभी एक ही गांव के हैं और दुष्कर्म पीड़िता के मामले के आरोपियों के रिश्तेदार हैं। गौरतलब है कि मामले में आरोपी शुभम और शिवम त्रिवेदी, हरि शंकर, उमेश और राम किशोर हैं।