AYODHYA : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने तीन वर्ष पूर हो चुके हैं। लेकिन अभी भी टूटी सड़कों और गडडों की जिम्मेवारी अखिलेश यादव के कंधों पर ही है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद बीजेपी के विधायक इस तरह का आरोप मढ़ रहे हैं। मामला अयोध्या के फैजाबाद शहर की जीआईसी ओवरब्रिज की सड़क कहा है । यह सड़क लगभग 3 फुट धंस गई है जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है।
सड़क टूटने की सूचना के बाद भी संबंधित विभाग ने अभी तक सड़क का मरम्मत नहीं कराया है। वहीं जब स्थानीय अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सड़क क्षतिग्रस्त का ठीकरा पूर्व की सरकार सपा पर फोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जिससे ओवरब्रिज की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। योगी सरकार की तारीफ करते हुए विधायक ने कहा कि हमारी सरकार गुणवत्ता पर ध्यान दे रही है हमारा प्रयास है कि जो भी विकास कार्य हो वो गुणवत्ता पूर्ण हो लेकिन पूर्व की सरकारों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया जिससे सड़कें टूट रही है। विधायक ने कहा कि जल्द ही टूटी हुई ओवरब्रिज के सड़क की मरम्मत करवा दी जाएगी।