HAMIRPUR : हमीरपुर मुठभेड़ में अमर दुबे को मार गिराने के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच अपर जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने शुरू कर दी है। डीएम ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने उन्हें जांच के लिए नामित किया था। एडीएम ने मुठभेड़ मामले में लिखित या मौखिक जानकारी अथवा साक्ष्य देने के लिए 17 जुलाई तक का वक्त निर्धारित किया है। उनका कहना है कि कोई भी मुठभेड़ से संबंधित बात रखने के लिए नियत तिथि तक उनके कार्यालय में आ सकता है।
विकास दुबे के बेहद करीबियों में शामिल अमर दुबे को आठ जुलाई को मुठभेड़ में मार गिराने की घटना का सीन दोहराकर सोमवार को विशेषज्ञ टीम ने जांच शुरू की है। टीम ने मौके से जानकारियां जुटाने के साथ-साथ जिला पुलिस की